विधायक महोदय हजारीलाल दांगी ने दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, न.प. अध्यक्ष प्रतिदिन ने महिलाओं को बांटे पौधे।
जीरापुर संवाददाता/पवन कुमार जाटव
जीरापुर — मुख्यमंत्री लाडली बहिना योजना 2023 अंतर्गत 10 अगस्त 2024 को शासन निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त नगरी निकायों में रक्षाबंधन पर्व लाडली बहिना हितग्राही हेतु आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नगर परिषद जीरापुर एवं जनपद पंचायत जीरापुर का संयुक्त कार्यक्रम दिनांक 10 अगस्त 2024 को जनपद पंचायत परिसर कार्यालय जीरापुर में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों माननीय विधायक हजारीलाल दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवार, भाजपा जिला मंत्री ईश्वर सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह तोमर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत तहसीलदार आर पी सिंह, जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल, सीएमओ मेहमूद अली खान द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का हार माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहिना विमला कुंभकार द्वारा मध्य प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहिना योजना को महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शासन की एक सार्थक पहल बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक हजारीलाल दांगी द्वारा अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लाडली बहनों व लोगों को विस्तार से जानकारी बताते हुए नागरिकों ओर लाडली बहिनों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इसके पश्चात माननीय विधायक महोदय और अतिथियों द्वारा उपस्थित पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र,लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाओं को प्रमाण पत्र और समूह की महिलाओं को लोन स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए।
इसके पश्चात उपस्थित लाडली बहनों द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर राखी बांधी गई। और अतिथियों द्वारा उपहार स्वरूप लाडली बहनों को पौधे देकर उन्हें लगाने और उनके संरक्षण की अपील की गई। साथ ही अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत जनपद परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह द्वारा उपस्थित अतिथियों अधिकारियों कर्मचारी और लाडली बहनों का आभार व्यक्त किया गया। अंत में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत समस्त अतिथियों अधिकारियों और लाडली बहनों द्वारा जनपद पंचायत परिसर से तिरंगा रैली निकालकर लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर मकान दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक माननीय हजारीलाल दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णुसिंह पवार, भाजपा जिला मंत्री ईश्वर सिंह तोमर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह तोमर,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, पार्षद बंकट महेश्वरी, संजय भावसार, गिरिराज जुलानिया, कुशाल कुशवाह, श्याम सुंदर टेलर, विष्णु प्रसाद मालवीय, गजराज सिंह,गीताबाई जाटव, रवि भावसार, अजय बैरिस्टर आदि जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक,पत्रकार बन्धु, तहसीलदार आर पी सिंह,जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल, सीएमओ मेहमूद अली खान, देवनारायण दांगी, कमल भावसार, प्यारेलाल चौहान, इंदरसिंह चौहान, प्रीतम सहरिया, मंजू शर्मा, अरुणा त्रिवेदी आदि अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लाडली बहने उपस्थित रही।