सेन्ट एडवर्ड पब्लिक स्कूल सुजापुरकला जिला खण्डवा (म.प्र.) में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से ठाकुर रामरती शिक्षा समिति द्वारा दिनांक 01 से 03 अगस्त 2024 को आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डॉ. धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा कि 01-03 अगस्त को आयोजित मेले में ये तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसमें 1 अगस्त से विश्व स्तनपान सप्ताह शुरू हो चुका है इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढतापूर्वक एक साथ करने का समर्थन देता है साथ ही इसका यह उद्देश्य है कि कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान सबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना साथ ही कार्यालयों में भी इस प्रकार का महौल बनाना की स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएँ न हो।
डॉ. मोहन सिंह गुर्जर ने आयोजित विज्ञान मेले में अपने उद्यबोधन में कहा कि 01-03 अगस्त के पहले सप्ताह के दिन आयोजित होने वाले विज्ञान मेले में बहुत ही खास बाते सामने आई जिसमें से 1 अगस्त को विश्व लंग्स कैंसर दिवस है इस दिवस का आयोजन जागरूकता फैलाने ज्ञान साझा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए किया जाता है।
डॉ. अनीता खण्डेलवाल ने अपने उद्यबोधन में कहा कि 3 अगस्त को राष्ट्रीय तरबूज दिवस के रूप में मनाया जाता है जो पिकनिक और मेलों में आनन्द लेने वाले ताजगी भरे गर्मियों के मौसम को दर्शाता है यह एक गैर अधिकारिक अमेरिकी अवकाश है। एवं लौंग सिंड्रोम जागरूकता दिवस हर साल 3 अगस्त को दुनिया भर में क्लोव्स सिंडोम जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
तीन दिवसीय विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओ ने ड्रॉइंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रोल प्ले (नुक्कड नाटक), साइंस मॉडल प्रतियोगिताओं (विज्ञान प्रदर्शनी), एक्स्टेम्परी में भाग लिया जिसमें सभी विजयी प्रतियोगिताओं को पुरुस्कृत किया गया जिसमें साइंस मॉडल प्रतियोगिता में राखी लोधी ने प्रथम पुरुस्कार अंजली लोधी ने दूसरा पुरूस्कार, एवं वंश लोधी ने तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता (पेंटिंग प्रतियोगिता) में पायल लोधी ने प्रथम प्ररूस्कार प्राप्त किया व प्रिंस कुशवाह ने दूसरा पुरुस्कार प्राप्त किया एवं नन्दनी पाल ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। डिवेट पतियोगिता (वाद-विवाद प्रतियोगिता) में धीरज कुशवाह ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया व प्रियांशू वर्मा ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं मनीष आर्य न तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में नेहा लोधी ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व वीर राजपूत ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं रिषभ वर्मा ने तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। नुक्कड नाटक में अम्रता झा ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व दीप्ती लोधी ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं सुमित कुमार प्रजापति ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। एक्टेम्परी में प्रथम पुरुस्कार श्याम राजपूत ने प्राप्त किया व मयंक धाकड़ ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं प्रतिज्ञा
जाटव ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया ।
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में सामूहिक रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार
एवं मेडल प्रदान किये गये। एवं फिल्म शो प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विज्ञान के मूलभूत
आधार का ज्ञान वर्धन के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग एवं पेड़ पौधो में होने वाले परासरण आदि को
प्राजेक्टर से दिखाया एवं ज्ञान वर्धन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी कुशवाह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश कुमार ने किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती निशा धाकड़, प्रगति राय, आरती तिवारी, मोहित तिवारी व चाँदनी खॉन उपस्थित थे।