भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय बोले…..आदिवासी समुदाय की समस्या समाधान के लिए यदि मेरे शरीर के रक्त की एक-एक बूंद भी लगेगी तो वह रक्त की बूंदें मैं आपको दूंगा
ग्राम वीरपुर में विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया गया
कबीर मिशन समाचार सीहोर
सीहोर । ग्राम वीरपुर में आसपास के विभिन्न आदिवासी गांवों के युवाओं द्वारा विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ आदिवासी समुदाय से आने वाले महापुरुषों टंट्या मामा, भगवान बिरसा मुंडा और रानी काजल माता एवं संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
शुभारंभ स्थल पर सभा का आयोजन किया गया और फिर रैली के रूप में चल समारोह निकाला गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा वर्षा के रूप में फूल बरसा रहे हैं और भरी बारिश में भी मेरे आदिवासी भाई डटे हुए हैं। मेरे भाइयों हर एक वह समस्या जो आपकी है वह मेरी होगी और आदिवासी समुदाय की समस्या समाधान के लिए यदि मेरे शरीर के रक्त की एक-एक बूंद भी लगेगी तो वह रक्त की बूंदें मैं आपको दूंगा।
सभी युवा साथी शिक्षित बने और अपने बच्चों को भी शिक्षा दिलवाएं। ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ने की आदत डालें और मोबाइल पर अनावश्यक रील्स या वीडियोज़ देखने में अपना समय बर्बाद ना करें। हमारे आदर्श आदिवासी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा, रानी काजल माता, वीरांगना झलकारी देवी, टंट्या मामा की शहादत को जाया न जाने दें। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रण लें और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। जयस के बाहुबली दिलीप सिंह तड़वी भील ने आदिवासी छात्र – छात्राओं के हॉस्टल की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि इसका समाधान शीघ्र होना चाहिए।
आदिवासी युवा शक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है, उन्हें अपने अधिकार मालूम होना चाहिए। सीहोर जिले के जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष रवि सोलंकी ने आदिवासी युवाओं से संगठित रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमें किसी की भी बातों में नहीं आना है और जंगल जमीन की रक्षा करनी है। जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र ऊईके, धाईखेड़ा सरपंच दिनेश सेमलिया, वीरपुर सरपंच अरविंद कुमरे, जनपद सदस्य शेर सिंह, समाजसेवी मुकाम सिंह अलावा, दिनेश बारेला, जय नारायण बारेला, बजरंग दल प्रमुख राजकुमार राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।