दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया में पुलिस कर्मियों के रहने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवनिर्मित आरक्षी आवास ग्वालियर झांसी हाईवे राइज बिल्डिंग निर्मित किया गया है। इस आवास में हाल से लेकर किचन और बिजली पानी सहित सभी ज़रुरी सुविधाएं उपलब्ध है। जिसका पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शुभारंभ किया। पूर्व ने महिला आरक्षी को नवनिर्मित भवन में उनके आवंटित आवास की चाबी सौंपी। दरअसल 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 168 पुलिस कर्मियों को दिया शासकीय आवास उपहार, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को चाबी एवं तिंरगा वितरित कर गृह प्रवेश कराया।
हर घर तिंरगा और आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के तहत आजादी की धुन पर पुलिस बैंड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को ग्वालियर झांसी रोड हाईवे पर निर्मित हाई राइज बिल्डिंग के 168 नवीन आवास की चाबी वितरण की एवं पुलिस कर्मियों ओर उनके परिवारजनों के मध्य हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा हमारा पुलिस बल लगातार कठिन परिश्रम और समर्पण रखता है। आज हम इस नई आवासीय सुविधा के माध्यम से उनकी सेवा और कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शा रहे है।
यह आरक्षी आवास बिल्डिंग न केवल हमारे सुरक्षा बलों के जीवन की गुणवत्ता को सुधारने का एक प्रयास है। बल्कि उनकी मेहनत और बलिदान के प्रति हमारे सम्मान को भी प्रकट करता है। हम आशा करते है कि इस नई सुविधा से उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आएगा और वे और भी बेहतर सेवा देने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम के दौरान दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन, अति.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, डीएसपी अजाक उमेश कुमार गर्ग, थाना प्रभारी कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी बड़ौनी दिलीप समाधिया, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थिति रहे।