दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नगर में बिजली रहने के बावजूद स्वामी विवेकानंद चौराहे पर रहता है अंधेरा नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही से अंधेरा दिख रहा है। तिराहे पर बना रहता है अंधेरा न जाने कब टूटेगी नगर पालिका की नींद नगर परिषद लगातार आमजन की समस्याओं को लेकर लापरवाह दिख रहा है नजर आ रहा है, और कई बार कहने के बावजूद भी जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और शहर में बिजली रहने के बावजूद तिराहे चौराहे पर नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से अंधेरा दिख रहा है।
आपको बता दें बड़ा बाजार, पटवा तिराहा, किला चौक, नज्जाई बाजार, सब्जी मंडी, गांधी रोड, बिहारी जी मार्ग, रिछरा फाटक, बस स्टैंड एवं बहुत से इलाके में मर्करी सिर्फ सो पीस के लिए खंभे पर लगाई गई है, जो कि लगाए जाने के कुछ ही दिन बाद से खराब पड़ी है। जिससे बिजली रहने के बाद भी तिराहे के आसपास के दुकानदारों एवं आवागमन करने वाले लोगों को अंधेरे में परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है और तिराहे पर अंधेरा छाया हुआ है। लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों को इतनी फुर्सत नहीं है कि खराब पड़ी लाइट को उतारकर उसे बदलवाकर दूसरी लाइट लगा सकें। स्वतंत्रता दिवस निकल गया लेकिन दतिया नगर पालिका की नींद महापुरुषों के प्रति अभी तक नहीं जागी।