दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर दिये गए निर्णय के बाद सड़कों पर उतरे बसपा, भीम आर्मी और अन्य संगठन। शहर में रैली निकालकर कराया दतिया का बाजार बंद, दतिया एसडीएम को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन। भारत बंद के दौरान दतिया शहर में चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस। दतिया में शांतिपूर्ण रहा बाजार बंद का आव्हान।