सुप्रीम कोर्ट में कोटा में कोटा को लेकर जो आदेश पारित किया गया था पूरे दलित समाज के आवहन पर 21 अगस्त को भारत बंद का आंदोलन था जिसमें पूरे बहुजन समाज ने जोर-सौर से इस आंदोलन में भाग लिया भारत में हर जगह या आंदोलन हुआ इंदौर जिसे मिनी मुंबई कहा जाता है यहां पर आंदोलन हुआ यहां के बहुजन कार्यकर्ताओं या अलग-अलग संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन हुआ यहां के बहुजन समाजसेवी बन्ना मालवीय अंबेडकर द्वारा या आंदोलन की श्रेणी संभाली जिसमें उनके साथी डमरू पहलवान आसरावद, कनाडीया राहुल चौहान, मोहन राठौर समतासेना ,
इनके नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया हजारों साथियों बढ़ चढ़कर भाग लिया इंदौर में जय भीम की जय घोष गुजता रहा आंदोलन इंदौर कनाडिया ब्रिज के यहां से हुआं ब्रिज के यहां वाइन शॉप सबसे पहले बंद करी उसके बाद तमाम मार्केट बंद करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से राजवाड़ा चले रजवाड़ा मैं प्रोटेस्ट कर देवी अहिल्या को नमन करा उसके बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोफा समस्त एससी एसटी ओबीसी संगठन के नेतृत्व में यह सारी बातें समझ से भी बना मालवीय अंबेडकर ने मीडिया को बताया