जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पड़रौना आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी व पडरौना की विशेष पहचान माने जाने वाले डोल मेला को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने आज नगरपालिका कार्यालय में नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखे जाने सम्बंधित जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। इस दौरान अध्यक्ष श्री विनय जायसवाल द्वारा डोल झाँकियों वाले प्रमुख मार्गों की विशेष साफ सफाई, बिजली व्यवस्था के साथ पानी टैंकर की व्यवस्था के अलावा धूल मिट्टी की समस्या से बचने के लिए टैंकर से पानी भी गिरवाये जाने की बात कही साथ ही लाइट चालू रहे सभी व्यवस्था को आगामी 48 घण्टे के अंदर पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया। जानकारी के तहत उन्होंने बताया कि व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु शामिल सभी कर्मियों को रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था नगरपालिका के जलकल भवन स्थित रैन बसेरा में की गई है। नगर पालिका में डोल मेले के दिन नगर पालिका के जलकल परिसर में सभी भक्तजनों और श्रद्धालुओं के लिए चाय, जलपान के साथ मेडिकल किट की व्यवस्था की बात भी दोहराई।
अपने सम्बोधन में पालिका ने बताया कि डोल मेला पूरे उत्तरप्रदेश में कुशीनगर जनपद मुख्यालय पडरौना की विशेष पहचान के रूप में जाना जाता है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की विशेष झाँकी के अलावा तरह तरह की मनमोहक झाँकियों के प्रदर्शन के साथ ही युवा खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अखाड़ा खेलते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के स्थानीय त्योहार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ठेले, खोमचे वाले और अन्य स्ट्रीट वेंडर्स की अर्थव्यवस्था का बड़ा स्रोत साबित होते हैं। इस दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, सभासद प्रवीण कुमार सिंह व रामाश्रय के अलावा ईओ संतराम सरोज, कर निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, स्टोर लिपिक महेंद्र चौधरी, सफाई नायक अरुण सिंह, घनश्याम, अनिल कुमार, दयाशंकर, लतीफ, पंकज यादव, नीरज शर्मा, विकास, अजित सहित नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी लोग मौजूद रहे