दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया पीवीटीजी सहरिया हितग्राहियों के लिए ज़िले में चल रहे जनमन योजना के अंतर्गत विशेष अभियान के द्वारा सभी आदीवासी बसाहटों में घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड एवं आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। अभी तक ज़िले में 7000 से अधिक सहरिया परिवारों को चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, समग्र आईडी पात्रता पर्ची, किसान सम्मान निधि आदि का कार्य किया जा रहा है।
10 सितंबर तक विशेष कैम्प लगाकर शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने का काम किया जाएगा। दतिया कलेक्टर संदीप माकीन द्वारा अपील की गई है कि जो सहरिया परिवार ज़िले से बाहर गये है वे भी गाँव में आए और योजनाओं का लाभ उठाए। इस अभियान में अभी भी कोई कच्चे मकान में हो तो अपना आवेदन प्रस्तुत करे तो उन्हें भी पक्के मकान की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।