दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कल, आमजन को दतिया भोपाल के चक्कर ना लगाने पड़ें इस उद्देश्य को लेकर सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने सेवढ़ा निवास पर जन संवाद किया।सेवढ़ा विधायक ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए साप्ताहिक जन दर्शन कार्यक्रम शुरू किया है। साप्ताहिक जन दर्शन में विधायक ने सेवढ़ा के लिए प्रत्येक गुरुवार का दिन निर्धारित किया है। प्रति गुरुवार दोपहर से शाम तक विधायक प्रदीप अग्रवाल सेवढ़ा निवास पर उपस्थित रहते है जिससे आमजन अपनी समस्याओं के लेकर सीधे उनसे संपर्क कर सके। इसी क्रम में गुरुवार को सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने जन संवाद किया।
जिसमे लगभग 70 से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित हुए। विधायक प्रदीप अग्रवाल ने मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों के दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा सेवढ़ा विधानसभा के लिए पंद्रह करोड़ रुपए विकास योजना के लिए जारी किए है। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ सरपंच भी अपनी अपनी पंचायतों के लिए विकास कार्य के लिए प्रस्ताव लेकर आए। विधायक द्वारा बताया गया कि अगला जनदर्शन कार्यक्रम अगले गुरुवार को होगा।सभी लोगों से अपनी समयआों को लेकर आने की अपील सेवढ़ा विधायक द्वारा की गई है। इस अवसर पर नीरू सिंह चौहान, अलावा बड़ी संख्या में नगर वासी, एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।