डोल मेला में उत्कृष्ट कलाकारों को अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने पुरस्कृत किया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत में 27 अगस्त देर शाम को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति परंपरागत डोल मेला मंगलवार को देर शाम में नगर संपन्न हुआ । इस डोल मेला में लगभग कई अखाड़ों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कर्तव्य ने रोमांस खड़ा किया। श्री कृष्ण सेवा समिति वार्ड नंबर 21, नौलखा दरबार श्री कृष्ण सेवा समिति, जय श्री कृष्ण सेवा समिति, श्री कृष्ण महोत्सव सेवा समिति, जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी सेवा समिति, द्वारा नगर में डोल मेला का भव्य आयोजन हुआ इन सभी कलाकारों ने अपना शानदार प्रस्तुति कर कला दिखाया नगर में भ्रमण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने सभी डोल के कलाकारों को देखा।
तो वही मनोहारी झांकियां ने सबका मन मोह लिया अंत में समारोह को आयोजित कर बेहतर कर्तव्य दिखाने व कलाकारों व झांकी सजाने वाले अखाड़े के मेम्बर को रामकोला नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने पुरस्कृत किया वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे शांति व्यवस्था की कमान खुद को खड्डा सीओ उमेश चन्द्र भट्ट व रामकोला थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने अपने फोर्स के साथ संभाल रखी थी। डोल मेला को देखने नगर से लेकर तक भीड़ जुटी रही। वही ढोल मेला में रहकर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी कलाकारों का कल को देखते हुए।अंत में अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकारों व समिति के मेंबरों को पुरस्कृत किया गया। आयोजित समारोह में कलाकारों व अखाड़े को नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने कहा की खेल केवल खेल की तरह होना चाहिए जोखिम भरा खेल खतरा खड़ा कर सकता है इसका ध्यान हम सभी को रखना चाहिए। इस दौरान रविंद्र प्रजापति, विशाल चंद, विकास चौहान, आमिर इराकी, अखिलेश कश्यप, विकास कुमार, दुर्गेश कुमार, विकास राव, आदि लोग मौजूद रहे।