31 अगस्त को विमुक्त दिवस घोषित
राजगढ 31 अगस्त, 2024
पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, एवं विमुक्त घुमंतु और अर्द्धघुमंतु द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 31 अगस्त को विमुक्त दिवस घोषित किया है। घुमंतु जातियों को अंग्रेजों के काले कानून से 31 अगस्त,1952 को समाप्त किया गया। जिला स्तर विमुक्त दिवस 50 सीटर विमुक्त जाति बालक छात्रावास में हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुमार ने विमुक्त समुदाय को विकास की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।
इस अवसर पर श्री राजेश सक्सेना, श्री बिहारीलाल वर्मा, श्री नितिन वर्मा, श्री चंदर सिंह एवं श्री भगवान सिंह भी उपस्थित रहें। साथ ही विमुक्त समुदाय के पुरुषों एवं महिलाओं के साथ-साथ छात्र भी उपस्थित रहे। साथ ही प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री की सानिध्य में विमुक्त दिवस हेतु विमुक्त समुदाय के व्यक्तियों को भेजा गया।