दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। मेडीकल काॅलेज जिला अस्पताल तथा मेडीकल के पास छात्रावास में लगाए जाऐगे पिंक अलार्म – कलेक्टर क्यूआरटी टीम बनाई जाएगी जो घटना की सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचेगी दतिया मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबध में आज न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। माकिन ने बैठक में महिला अस्पतालों में महिला सुरक्षा, मेडीकल व्यवस्थाओं, आवागमन, पार्किग, साफ-सफाई इत्यादि विषयों पर चर्चा की। माकिन ने कहा कि जिला स्तर पर एक व्हाटसेप ग्रुप बनाया जाए जिसमें प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा मेडीकल आफिर्सस तथा उनकी टीम को इसमें जोड़ा जाए, जिससे यदि कोई समस्या या परेशानी अस्पतालों में उत्पन्न हो रही है तो उसे इस ग्रुप के माध्यम से तत्काल संज्ञान में लगाया जाएगा। जिससे उसका त्वरित निराकरण हो सके।
जिसमें क्यूआरटी टीम बनाई जाएगी जो किसी घटनास्थल की सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर पहुंच जाएगी। माकिन ने बताया कि इस टीम का एक माॅकड्रिल आगाामी 2-3 दिन में आवश्यक रूप से किया जाएगा। संदीप कुमार माकिन ने महिलाओं संबधी बढती सुरक्षा संबधी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिष्ठाता मेडीकल काॅलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में एक सीसी टीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें पांच-पांच, छह-छह घंटे के हिसाब से वहां डयूटी लगाई जाएगी, जरूरत पड़े तो अस्पताल में कैमरों की संख्या बढाई जाए। जिससें वहां असामाजिक तत्व के लोग तथा अनजान व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लग सके तथा किसी भी घटना के उत्पन्न होने या घटित होने की माॅनीटरिंग की जा सके। कैमरा इनस्टाॅलेशन तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बनाए जाने पर 7 दिवस के भीतर प्रशासनिक अमले द्वारा इसका ऑडिट भी किया जाएगा।
सुरक्षा संबधी व्यवस्थाओं के संबध में शासकीय अस्पतालों का कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एडीएम द्वारा तथा प्राइवेट अस्पतालों का एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर्स द्वारा हर चार-पांच दिन में निरीक्षण किया जाएगा। संदीप कुमार माकिन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि रात्रि में अतिरिक्त पेट्रोलिंग का कार्य किया जाए जिससे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जा सके। संदीप कुमार माकिन ने मेडीकल काॅलेज, जिला अस्पताल तथा बालिका छात्रावास में भी पिंक अलार्म लगाने के निर्देश दिए। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी ये लगाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल के सभी डाक्टर्स, मेडीकल टीम, कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र बनाए जाए तथा उसी के माध्यम से उनकी अस्पताल में एंट्री हो। साथ ही अस्पताल में एंट्री के लिए आधारकार्ड या कोई पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य किया जाए।
अस्पताल, अस्पताल में ओपीडी तथा वार्ड रूम के लिए,अलग-अगल गेट बनाए जाए। जिससे अस्पतालों में भीड़-भाड़ भी कम होगी तथा ऐसी घटनाएं घटित होने की संभावना भी नहीं होगी। कलेक्टर संदीप माकिन ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सूने स्थान जहां पर्याप्त मात्रा में लाइट नहीं है या जहां आसामाजिक गतिविधि होने की संभावना रहती है, उन्हें चिन्हित कर वहां पर्याप्त मात्रा में प्राथमिकता के अनुसार लाईट लगाई जाए। पुलिस गश्त बढाया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा संबधी फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार भी किया जाएनगरपालिका के कूड़ा वाहन के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाए। साथ ही उनके कर्मचारियों के लिए भी पास बनाया जाए और जो भी कर्मचारी लगे है उन्हें स्थाई रूप से रखा जाए। गार्ड रूम जहां भी हो विशेषकर वहां कैमरे अवश्य लगाए।
अस्पताल में मौजूदा मेडीकल आफीसर्स, नर्स, कर्मचारी सबके अलग-अलग रंग के पास बनाए जाए। साथ ही स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया जाए। माकिन ने कहा कि बेटियां तथा महिलाओं की सुरक्षा हमारा प्राथमिक कार्य हमारा दायित्व है, इसे बडे ही गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद महिला चिकित्सकों, नर्स इत्यादि से भी उनके परेशानियों, समस्याओं के बारे में जाना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं है उनका शीध्र तथा प्राथमिक तौर पर निराकरण किया जाएगाl माकिन ने कहा कि अस्पतालों में सुरक्षा संबधी जो भी कार्य है उसे पूर्ण गंभीरता से लिया जाए तथा किसी भी अधिकारी द्वारा इस कार्य में ढिलाई विल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के बाद में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन तथा पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल पहुंचकर वहां सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, पार्किग, पुलिस चैकी, अस्पतालों में आवागमन संबधी व्यवस्थाओं को देखकर निर्देश दिए। पार्किग व्यवस्था अव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने वहां मौजूद पार्किंग कर्मचारी को फटकार लगाई तथा उस पर 5 हजार जुर्माना भरेन को भी कहा, बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, एडीएम विनोद भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, मेडीकल काॅलेज के डीन डाॅ. दीपक मरावी डाॅ.आंखों के सर्जन डाॅ. केसी राठौर, मेडीकल आफीसर्स, मेडीकल स्टाफ उपस्थित रहे।