अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर
आष्टा । नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जनसंघ के जमाने के वरिष्ठ नेता अलीपुर निवासी श्री प्रभु दयाल वर्मा का आज निधन हो गया । वर्मा के निज निवास विस्तरियापूरा से उनकी अंतिम यात्रा निकली। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी का ध्वज ओढ़ा कर उनेह भाजपा की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं स्थानीय शमशान घाट पर उनेह अंतिम बिदा दी गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रभु दयाल वर्मा के निधन पर क्षेत्रीय सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी,आष्टा विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह,आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, पार्षद कमलेश जैन,विशाल चौरसिया, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी,नगर महामंत्री धनरूपमल जैन,हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट,रितेश शर्मा, कन्हैया गेहलोत, कोमल जैन, पार्षद डॉक्टर सलीम, ओम नामदेव ,विमल जैन, मांगीलाल सोनी, राजकुमार मिश्रा,बद्री प्रसाद,मनोहर श्रीवास्तव, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने श्री वर्मा के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की ।