दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा क्षेत्र के ग्राम बागुरदन के पूर्व सरपंच स्व रनमत सिंह यादव के असमय दुःखद निधन पर उनके ग्राम बागुरदन पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सिंह ने स्व रनमत सिंह के पुत्र रोहित यादव व राहुल यादव से मिलकर दुःख व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने स्व रनमत सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज के प्रति उनके कार्यों को याद किया।