भादो महोत्सव श्याम मन्दिर में दादी जी का संगीतमय मंगल पाठ हुआ।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत में स्थित श्री राणी सती दादी जी का मंगलपाठ का आयोजन हर साल के भाती इस साल भी दिन सोमवार को श्री श्याम मन्दिर में आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओ ने मंगलपाठ किया। इसमें श्री राणी सती दादी जी की आलौकिक व नयन विराम श्रृंगार किया गया तथा छप्पन भोग भी लगाया गया । आमंत्रित कलाकार श्रीमती दीपा शर्मा ने दादी जी ज्योत प्रज्जलित कर गणेश वंदना कर फूलों का दरबार सजाकर पूजन प्रारंभ किया गया।
नगरक्षेत्र में केडिया पेट्रोलपंप के सामने पश्चिमी छोर पर स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में भादी मावस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे एक दिवसीय मावस महोत्सव में सोमवार को दिन में श्री श्री 1008 राणी सती दादी जी का मंगल पाठ कर देवियों ने स्वयं और परिवार के जीवन को सरल व सुगम बनाने के मनोकामना मांगी। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष श्रवण छापड़िया ने बताया कि भादी मास की अमावस्या पर सती जी की ज्योति देखकर व टिक्की लगाकर मारवाड़ी समाज के परिवार पूजा-अर्चना करते है। श्याम मंदिर में श्याम बाबा की प्रतिमा के साथ स्थापित दादी जी की प्रतिमा के समक्ष विशेषकर मान्यताओं को निभाकर सती को इष्टदेवी मानने वाली महिलाओं ने मेहंदी लगा के चुनरी , बिन्दी , टीका , पायल , बिछिया , नथ , चूड़ी , कील व अन्य सोलह श्रृंगार से सजधज कर सोमवार को भावपूर्ण मंगल पाठ किया।
आई हुई विख्यात पाठ वाचिका श्रीमती दीपा शर्मा ने मंगल पाठ के दौरान नारायणी , तनधन दास जी , और सती के बाल्यावस्था , किशोरावस्था , युवावस्था और परिणय , फेरे , विदाई के साथ विवाह के उपरांत पति की चिता पर स्वयं की शक्ति से सती होने का प्रस्तुत किया। चित्रण श्रवण व देखकर श्रद्धालुओ ने नयनों से अश्रु छलक उठे।, इस अवसर पर सुनीता छापड़िया, सीमा केडिया,नीलम तुलस्यान,संगीता केडिया,निकिता केडिया,रूबी केडिया,नामिता अग्रवाल,सीमा चौधरी,अमृता चौधरी, चंदा अग्रवाल,सुनीता केडिया,सरोज केडिया,मनुजा अग्रवाल,रेनू तुलस्यान,क्षमा अग्रवाल,एकता तुलस्यान,पिंकी खेतान,बबिता केडिया,पूनम चौधरी,पूनम सर्राफ,सुशीला खेतान,भारती रूंगटा,रूपा बांका,संगीता अग्रवाल,किरण अग्रवाल,सौरभ केडियां,अजय केडिया,अमित तुलस्यान,विमल खेतान, गुंजन केडिया,संदीप केडिया,अनुज अग्रवाल,पवन चौधरी,दीपक तुलस्यान,राजेश तुलस्यान,मनीष तुलस्यान,संजय केडिया, पारसनाथ केडिया एवं कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य भक्तों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।