अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर
आष्टा। जिन शासन के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक अवसर पर श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा श्वेतांबर जैन समाज ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ मनाया गया। शोभायात्रा का चल समारोह श्री जिनदत्तधाम दादावाड़ी से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सुभाष चौक चार बत्ती चौराहा पहुंचा, जहां नगरपालिक द्वारा मंच बनाकर चल समारोह का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा चल समारोह में शामिल समाज के वरिष्ठ पारसमल सिंगी, श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष पवन सुराना, स्थानक श्रीसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र बनवट, एडव्होकेट नगीनचंद्र वोहरा, राकेश सुराना, सुरेश सुराना, विनोद वोहरा, राहुल चतरमुथा, आदर्श सुराना, चंदा वोहरा, ऋतु जैन, अलोक वोहरा, वीरू देशलहरा, समरथमल जैन, अंतिम बनवट सहित सभी समाजजनों, वरिष्ठजनों का आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की सभी समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान महावीर के जीवन को समझे बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता, अपने आपके पाप कर्मों को समझना होगा तभी हमारे जीवन में सुधार आ सकता है। यदि हम अपने आप को शुद्ध बुद्ध मानते हैं तो कभी भी शुद्ध बुद्ध नहीं बन पाएंगे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि भगवान महावीर जैन समाज के ही नहीं जन-जन के संत है। चरित्र महान होता है तो कार्य भी महान होते हैं। सामाजिक संगठनों में एकता के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है। स्वागत अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, भविष्य कालू भट्ट, तारा कटारिया, रवि शर्मा, तेजपाल मुकाती, रूपेश राठौर, योगेन्द्रसिंह ठाकुर, धनरूपमल जैन, राजू जायसवाल, अक्षत पाठक, चेतन छाजेड़, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।