आगामी त्यौहार बारे रवि अव्वल को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठकथाना प्रभारी आनंद गुप्ता ने कहा त्योहार को सकुशल संपन्न कराए अराजकता फैलाने वाले पर कानूनी कार्यवाही होगी।**जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।*कुशीनगर रामकोला के थाना परिसर में आज दिन शुक्रवार को थाना प्रभारी आनंद गुप्ता के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में नगर से लेकर क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व नगर के सभासद व समाजसेवी व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए पुलिस की टीम ने दोनों समुदाय के बीच आने वाले त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के बारे में चर्चा की गई है वहीं लोगों से शांति ढंग से त्योहार को मनाने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने सभी लोगों पूछा कि आप लोगों का जुलूस त्यौहार के अवसर पर कहां से कहां तक निकलता है। शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस को संपर्क करें मेरा तीन नंबर है तीनों नंबर आप लोग ले लीजिए उन्होंने त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस के डीजे ज्यादा ऊंचा न करने को कहा किसी भी प्रकार कि हुड़दंग नहीं होना चाहिए। अगर किसी ने किया तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और कोई भी लोग अराजकता करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की नजरे शकत रहेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव महामंत्री मनोहर गुप्ता, सभासद रामेश्वर गोविन्द राव बड़काई बाबू, जनार्दन यादव, मैनुद्दीन अली, आलोक गुप्ता, राजेश यादव, जयप्रकाश राव, प्रधान साहबजादे उर्फ जुगनू, प्रधान रंजीत, प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मौर्या, प्रधान राजेश राव गुड्डू बाबू, प्रधान शत्रुंजय सिंह, प्रधान घनश्याम कुशवाहा, प्रधान रामेश्वर चौहान, प्रधान समीर अहमद, सोनू, हमाम, बड़े, प्रदीप वर्मा, ओम प्रकाश साहू, फोटो आदि लोग मौजूद रहे।,
आगामी त्यौहार बारे रवि अव्वल को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
You Might Also Like
Sanjay Solanki