फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कलेक्टर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न।दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 2 सितंबर से 20 सितंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कार्य किया जाएगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही नामावली व ईपिक में विसंगतियों को दूर करने, निर्वाचक नामावली में अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो को सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रों के खण्ड अथवा भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित पुनर्गठन को अंतिम रूप देने व कंट्रोल टेबल को अद्यतन करने संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।lजारी कार्यक्रम अनुसार 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार किया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर मंगलवार को किया जाएगा। आगामी 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 सोमवार को किया जाएगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 9 नवम्बर शनिवार से 10 नवम्बर रविवार तथा 16 नवम्बर शनिवार से 17 नवम्बर रविवार तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार सहित स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कलेक्टर की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न।
You Might Also Like
Sanjay Solanki