भिंड। वीरांगना झलकारी बाई कोरी सामुदायिक भवन, बी. टी. आई. रोड़ सुन्दरपुरा भिंड के सामाजिक नागरिकों के द्वारा आयोजित कर दिनांक 5 सितम्बर 2024 से संतों का आगमन एवं शोभा यात्रा, सत्संग प्रवचन, संध्या पाठ से प्रारंभ हुआ। भिंड के प्रमुख मार्ग से कलश यात्रा शुरु की जो कि सतगुरु कबीर साहेब जी की बंदगी के उद्घोष करते हुए आयोजन स्थाल पर यात्रा पहुचीं।
जहां पर महंत श्री शशीकांत जी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रथम दिवस पर महंत परमसुख शाक्य जी, और पूज्य संत, महंतो के प्रवचन हुए। दिनांक 6 सितम्बर 2024 से गुरु महिमा पाठ दोपहर 12 बजे से सत्संग, प्रवचन एवं संध्या पाठ हुआ। दिनांक 7 सितम्बर 2024 को विधिवत पाठ होने के पश्चात श्री सतगुरु कबीर साहेब वंशावली प्रतिनिधि सभा कबीर धर्मशाला दामखेडा़ जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ में महंत श्री गुरुदयाल साहेब रुरा आश्रम कानपुर, महंत श्री परमसुख शाक्य जी, महंत श्री गोपाल दास जी, आदि संतों के प्रवचन हुये। संतों द्वारा, नशामुक्त रहने, एकता और सदगुणों से सामाजिक सौहार्द बनाने की सभी ने साहेब कबीर साहेब जी की वाणी देकर साहेब जी की साखी, दोहा, पदो के माध्यम से जन जागरण किया।
पांच दिवसीय श्री सतगुरु कबीर धर्मदास साहेब संत समागम समारोह सत्संग प्रवचन एवं सात्विक यज्ञ आनन्दी चौका आरती के आयोजन के मुख्य आयोजक संत पती राम साहेब जी, संत लालाराम साहेब, दीवान करनदास साहेब, श्री जसमंत मास्टर, श्री मूलचन्द, श्री रामदास, श्री राम लखन टेलर, श्री लक्षण बाबूजी, महांतिन श्रीमती जमना देवी साहेब, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी साहेब एवं समस्त कबीर पंथी भक्त जन भिंड में वीरांगना झलकारी बाई कोरी जी के भवन में दिनांक 9 सितम्बर 2024 तक विशाल संतों की उपस्थिति में आरती व पान पर माना भण्डारा के रूप में सम्पन्न किया जायेगा। इस दिन रात चल रहे सत्संग प्रवचन महायज्ञ में विभिन्न मंडलों के संतों द्वारा कबीर साहेब जी और कबीर धर्मदास साहेब जी सहित सभी महात्मा की वाणी के भजनों का कार्यक्रम चौका आरती चल रही है।