दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
रविवार को श्रीचैतन्यदास जी आश्रम हनुमान गढ़ी मंदिर पर पत्रकारो के सक्रिय संगठन प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक शर्मा जी ने की। इस अवसर पर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी अध्यक्ष और सचिव के निर्वाचन कार्यक्रम तय किया गया। एडवोकेट श्री अशोक कौशिक को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया।उनका मोबाईल नंबर 8871541656 एवं 9425741656 है। श्री कौशिक की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यक्रम तय किया गया। प्रेस क्लब कार्यकारिणी अध्यक्ष और सचिव का निर्वाचन 22 सितंबर 2024 रविवार को हनुमान गढ़ी मंदिर दारुगर की पुलिया पर संपन्न होगा। सर्वप्रथम 11 सितंबर को प्रथम सूची प्रकाशन होगा। दावे आपत्तियाँ निर्वाचन पदाधिकारी के पास दो दिवस में प्रस्तुत की जावेगी। अंतिम सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को किया जाएगा।
अध्यक्ष और सचिव के लिए इच्छुक सदस्य अपने फार्म निर्वाचन स्थल पर सुबह 9 से 11बजे तक जमा कर सकेंगे। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक जाँच की जाएगी। अध्यक्ष एवं सचिव के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव पत्रकारिता में होना अनिवार्य रहेगा। अध्यक्ष के लिए रुपए 1100/- एवं सचिव के लिए 500/- रुपए जमा करना होंगें। 12 बजे से 1 बजे तक नाम वापिसी का समय तय किया गया। आवश्यकता पड़ने पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जावेगी। इसके उपरांत परिणाम घोषित किये जाएंगे। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को 22 सितंबर को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य रहेगा। बैठक में विनोद कुशवाह को सोशल मीडिया प्रभारी एवं पंकज श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी बनाया गया। प्रेस क्लब के सदस्यों के परिचय पत्र बनवाने के लिए नयन गोस्वामी को नियुक्त किया गया। बैठक में सभी सदस्यगण मौजूद रहें।