विद्युतीय निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं – श्री क्षितिज सिंघल
कबीर मिशन समाचार सिहोर।
संजय सोलंकी
सिहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने कंपनी कार्यक्षेत्र के सीहोर वृत में बिजली आपूर्ति एवं विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आरडीएसएस एवं अन्य योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मैदानी अधिकारियों को उपभोक्ता सेवाओं के साथ ही राजस्व वसूली पर ध्यान देने तथा बकायादारों उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में निदेशक (वाणिज्य) श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र श्री अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक सीहोर वृत श्री सुनील कुमार खरे सहित सभी मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सेवाओं के साथ ही निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करना कंपनी की पहली प्राथमिकता है इसलिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाना चाहिए। समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध संचालक ने उच्च दाब उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना एवं शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री सिंघल ने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की केवाईसी जल्द से जल्द पूरी की जाए इसके लिए उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने से होने वाले लाभों से जागरूक करने तथा उपाय एप से केवाईसी कराने के लिए प्रेरित किये जाने की आवश्यकता बताई।