दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। सीएम ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश दतिया शहर में खलकापुरा में रात्रि 3 बजे लगभग 2 कच्चे मकानों पर राजगढ़ महल की दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में 9 लोग मलबे में दब गए थे जिनमें से एक परिवार के दो लोगों मुन्ना वंशकार और आकाश वंशकार को पड़ोसियों ने मलबे से निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित दतिया विधायक राजेन्द्र भारती, अवधेश नायक मौके पर आला अधिकारी पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया जबकि दूसरे परिवार के 7 लोगों को मलबे से निकालने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
मलबे से 7 लोगों के शव निकाल लिए गए है। हादसे में निरंजन वंशकार का पूरा परिवार खत्म हो गया। यह सभी हादसे के वक्त अपने मकान में गहरी नींद में सो रहे थे। क्रूर घटना ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया। हादसे में निरंजन वंशकार, उसकी पत्नी ममता वंशकार, पुत्री राधा वंशकार, दो बेटे ,शिवम वंशकार सूरज वंशकार तथा बहिन प्रभा पत्नी किशन वंशकार एवं निरंजन के किशन वंशकार की मौत हो गई। चंबल आईजी सुशांत सक्सेना भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव के निर्देशों पर दतिया जिले में भारी बारिश के चलते खलकापुरा में हुई घटना में 7 लोगों की मृत्यु पर दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई।