दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिए गए निर्देशन के तहत प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया पहुंचकर अत्याधिक वर्षा होने के कारण खलकापुरा वार्ड में किले की पुरानी दीवार (रर) गिरने पर क्षतिग्रस्त मकानों में जिन परिवारों वालों के मकान क्षतिग्रस्त एवं जिन लोगों की असमय अत्यधिक वर्षा के कारण मृत्यु हो जाने पर 7 लोगों के परिवारजनों के 28 लाख की राशि वितरण की।
जिनमें प्रभा पत्नी किशन वंशकार निवासी खलकापुरा के 4 लाख रूपये, किशन पुत्र पन्नालाल वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, राधा पुत्री निरजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, निरंजन पुत्र तुलसी वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, ममता पत्नी निरंजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, शिवम पुत्र निरंजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये, सूरज पुत्र निरजन वंशकार निवासी खलकापुरा को 4 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।