दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। डोल ग्यारस पर गणेश प्रतिमाओं का करन सागर, असनाई ताल और कटोरा ताल में होगा गणेश विसर्जन इसके अलावा बांकी तालाबों पर विसर्जन नहीं होगा। इन तालाबों को छोड़कर बांकी सभी तालाबों पर धारा 144 उर्फ़ 163 लगी है। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन
और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने आर्मी अधिकारियों व दतिया नगर पालिका प्रतिनिधियों के साथ कटोरा ताल, असनाई व करण सागर का भ्रमण किया। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आर्मी जवानों की कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच होगा। अगर इन तीन तालाबों के अलावा किसी दूसरे ताल में विसर्जन किया जाता है तो पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।