सभी अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने दिए निर्देश
कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे या जलभराव क्षेत्र में न जाएं
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने क्वारी नदी का जल स्तर बढ़ने से निर्मित जलभराव की स्थिति के दृष्टिगत निरंतर जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिसके तहत् ग्राम मीसा में जलभराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही नदी के किनारे बसे ग्रामों का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहकर निगरानी रखने और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतत रूप से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लगातार जल-भराव क्षेत्रों का भ्रमण करें और कहीं भी जल-भराव की स्थिति अथवा आशंका होने पर तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाएं।
उन्होंने एसडीआरएफ टीम को आपदा प्रबंधन उपकरण के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भिण्ड श्री श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे या जलभराव क्षेत्र में न जाएं। किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि बाढ़ आदि की समस्या से निपटने प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।