कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद, मालनपुर जिला -भिंड
मालनपुर-मालनपुर के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे यातायात को बाधित कर रहे दुकानदारों से भी सड़क से सामान उठवाया और ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे सड़क किनारे लगे बहनों को भी हटवाया, फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों से खुलकर चर्चा की और उनके सुझाव लिए उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप लोग भय मुक्त होकर रहे क्षेत्र में कोई भी अपराधी गुंडा बदमाश पनपने नहीं दिया जाएगा श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में गुंडा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गुंडों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, व्यापारियों से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाए जिससे आवागमन में भी आम जनों को परेशानी ना हो और आपका रोजगार भी चलता रहे इस दौरान उन्होंने आम जनों और व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुलकर चर्चा की l
थाना प्रभारी ने कोचिंग सेंटरों पर देखी व्यवस्था, कहा कोचिंग के बाहर असामाजिक तत्वों ने लगाया जमावड़ा तो होगी कार्रवाई
फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने मालनपुर , हरीराम की कुईया पर स्थित कोचिंग सेंटरों पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से चर्चा की और कोचिंग सेंटर संचालकों को कैमरे लगाने के निर्देश दिए ,थाना प्रभारी ने छात्राओं से कहा कि आप लोग भय मुक्त होकर कोचिंग और स्कूल में जाएं अगर कोई भी समस्या आए तो हमें बताएं छुपाएं नहीं ,उन्होंने कोचिंग सेन्टर संचालकों से कहा कि छात्राएं घर से आपकी कोचिंग में पढ़ने आती हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है आप अपने संस्थानों में कैमरे लगाए और आपकी कोचिंग के बाहर कोई भी सामाजिक तत्व मनचले खड़े होते हैं तो हमें सूचना दें उन्होंने छात्राओं से भी कहा कि आप को कोचिंग और स्कूल जाते वक्त कोई भी परेशानी आती है तो तत्काल हमें सूचना दें इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी सभी छात्र-छात्राओं को लिखाया और कहा कि आपको कोई भी समस्या आए तो मुझे फोन लगाकर सूचना दे सकते हैं इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप मन लगाकर पढ़ें और अपने घर परिवार ,क्षेत्र, जिले ,प्रदेश का नाम रोशन करें इस दौरान उनके साथ एस आई गीता सिकरवार, एस आई बलवंत यादव , ए एस आई दिलीप सिंह तोमर के अलावा थाने का पुलिस बल साथ में रहाl थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह निरंतर क्षेत्र में भ्रमण किया जाएगा और गुंडे बदमाशों को बक्सा नहीं जाएगा उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी