जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने तेज रफ्तार में एक बाइक सवार रामकोला के तरफ से अपने घर जा रहा था तभी एक अधेड़ व्यक्ति ने रोड़ पर कर रहा था तभी तेज रफ्तार में बाइक सवार ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिससे साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हों गया। दुकानदारों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार को सायं लगभग साढ़े पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला के गेट के सामने एन एच 730 कप्तानगंज रोड पर रामकोला थाने के ग्राम अहिरौली कुसम्ही निवासी 60 वर्षीय सुरेश पांडे रामकोला से बाजार कर के गांव जारहे थे,रोड क्रास करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हों गए स्थानीय दुकानदारों ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहा डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल जाने के बाद कुछ देर तक इलाज चला उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।