जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर मे दिनांक 18.09.2024 को थाना कसया के ग्राम परास खाड़ में सूचना प्राप्त हुयी कि 01 नाबालिक युवती एवं युवक के साथ मार-पीट व अभद्रता किया गया है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती एवं युवक को सकुशल बरामद किया गया तथा पीडिता की मां के प्रार्थना पत्र एवं वीडियो के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 0591/2024 धारा 115(2)/133/126(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयीं । इसी क्रम में थाना कसया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये दोनों युवक एवं युवती पूर्व में भी घर से भाग गये थे और इस बार भागनें के बारे में हम लोगों को जानकारी हुयी और हम लोगों ने इनके साथ मारपीट और अभद्रता किया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 0591/2024 धारा 115(2)/133/126(2) बीएनएस थाना कसया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.त्रिलोकी पुत्र सीता निषाद निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
02.अनिल कश्यप पुत्र हरिपाल कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
03.सुरज कश्यप पुत्र रामकेवल कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
04.रामअयोध्या पुत्र महाजन कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
05.अकाश कश्यप पुत्र अशर्फी कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
06.हीरामन कश्यप पुत्र नन्दू कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
07.सन्तोष पाण्डेय पुत्र जयप्रकाश पाण्डेय निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
08.नेपाल कश्यप पुत्र शिवपूजन कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
09.काशी कश्यप पुत्र मकुरी कश्यप निवासी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्र0नि0 श्री गिरिजेश उपाध्याय थाना कसया जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी कुशीनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री सुजीत पाण्डेय थाना कसया जनपद कुशीनगर
4-हे0का0 साहिल यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
5-का0 राहुल पाण्डेय थाना कसया जपनद कुशीनगर
6-का0 शिवविलाश मिश्रा थाना कसया जनपद कुशीनगर
7-का0 कृष्ण कुमार सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर के रहे।