दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। शहर में अभी भी जर्जर हाल में खड़ी प्रचीन रर खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। हाल की प्रचीन ररो मे बारिश से इनमें पानी बैठ जाने से उनकी हालत कमजोर होती जा रही है। लेकिन अगर घनी बस्ती के आसपास खड़ी प्रचीन रर को समय से ढहा नही गया तो फिर किसी दर्दनाक हादसे की यह वजह बन सकती है।
एक और ताजा मामला कुइया पुरा गुर्जा के हनुमान मंदिर का है। यहां बारिश के मंदिर से सटी प्रचीन रर दीवार ढह गई। हालाकि इस बार कोई जन हानि नहीं हुई। लेकिन अगर इस पर समय से ध्यान नहीं दिया गया तो फिर बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। कारण इस रर के पीछे नए ताल के पास करीब 50 परिवार रह रहे है।