दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में नावालिग बच्चो पर होने बाले अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा 17.09.24 को आरोपी को पकड़ा।घटना का संक्षिप्त दिनांक 16.09.24 को फरियादिया ने अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट की आरोपी राघवेन्द्र ठाकुर पुत्र जसबंत ठाकुर उम्र 50 साल निवासी सेवढा रोड इंदरगढ़ ने फरियादिया को अश्लील इशारे कर पैसे का लालच देकर गलत काम करना चाहा।
फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी राघवेन्द्र ठाकुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 349/24 धारा –75(1) बीएनएस, 9/10 पॉक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस कार्यवाही,थाना प्रभारी व्दारा टीम बना कर आरोपी को उसके घर पर तलाश किया आरोपी राघवेन्द्र ठाकुर पुत्र जसबंत ठाकुर उम्र 50 साल निवासी मणीपुरा थाना इंदरगढ उपस्थित मिला आरोपी से अपराध सदर के संबध में पूछताछ की गई जुर्म करना स्वीकार किया। बाद आरोपी को धारा 35(2) बी.एन.एस.एस. के नोटिस पर पाबंद कर नियत दिनांक को न्यायालय उपस्थित होने की समझ दी गई । सराहनीय भूमिका, निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि मुरारी शर्मा, प्रआर 640 ब्रजराज तोमर, आर 268 प्रवीण परिहार, आर 475 राघवेन्द्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही।l*