जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला के विधान सभा की समीक्षा बैठक हुई , जिसमे सदस्यता प्रमुख ललन मिश्र,जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय , जिला प्रवासी आदरणीय जनार्दन गुप्ता , विधायक विनय प्रकाश गोंड , जिला महामंत्री राणा प्रताप राव का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रवासी सदस्यता जनार्दन गुप्ता ने कहा सदस्यता पार्टी की पूंजी है। इसके बिना पार्टी का अस्तित्व ही नही रहेगा। आज पूरे विश्व में हमारी पहचान इसी सदस्यता के बल पर है। हम सभी को पार्टी द्वारा दिये गये लक्ष्य को पुरा करने के लिए पूर्ण मनोयोग से लगना है। जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि 25 तारीख को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म दिन पर हर बूथ पर 100 नये सदस्य बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन जिला मंत्री रामगोपाल गुप्त ने किया। इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती , मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्र , अदालत प्रसाद आर्या , राजेश गुप्ता , राम देव कुशवाहा , नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी , मण्डल सदस्यता प्रमुख मनोहर गुप्ता, अमित गोविन्द राव विधान सभा संयोजक निशांत शुक्ला , राजेश मिश्रा , प्रतीक श्रीवास्तव , शैलेश सिंह , मण्डल प्रभारी धन्नजय तिवारी , एम पी कनौजिया , विश्वास प्रसाद , सिमला खरवार जी, रोशनी भारती, राजेश साहनी जी, वीरेन्द्र पांडेय , प्रसिद्ध नाथ दुबे ,राधे श्याम पासवान , जितेन्द्र मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी बंधु उपस्थित रहे।