अवैध रूप से शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध उज्जैन पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।
आरोपी से कुल 60 लीटर अवैध शराब बरामद कर घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की चार पहिया वाहन गाड़ी की जप्त।
एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तीन प्रकरण दर्ज़।
दिनांक 20.09.24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक चार पहिया वाहन में अवैध शराब लेकर नांदेड़ कपेली वाले रोड़ से होकर गुजरने वाले है। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकड़ोन द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया, उक्त स्थान पर बताये हुलिये वाले व्यक्ति से पूछताछ करते 60 लीटर शराब कीमती करीब 42,000/- रू की प्राप्त हुई।
टीम द्वारा अवैध शराब जप्त की जाकर 1. आरोपी संजय उर्फ कालू पिता भोलाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अनखनी थाना माकड़ोन 2. गोविंद पिता कमल सिंह उम्र 23 वर्ष ग्राम टुंगनी थाना मकड़ोन को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 361/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर आज दिनांक 21.09.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-
- आरोपी संजय उर्फ कालू पिता भोलाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अनखनी थाना मकड़ोन के विरूद्ध पूर्व में अभी आबकारी अधिनियम के तहत् तीन अपराध पंजीबद्ध है।
- गोविंद पिता कमल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम टुंगनी थाना माकड़ोन।
जप्त मश्रुका:- आरोपी से 60 लीटर अवैध शराब किमती 42000/- रू व घटना में प्रयुक्त( चार पहिया वाहन) नियो कंपनी की गाड़ी जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मकड़ोन उनि प्रदीप सिंह राजपूत, प्र.आर विरेंद्र द्विवेदी, प्र.आर सुदर्शन राठौर, प्र.आर ओम प्रकाश जाधव , प्र आर विनोद व्यास, आर राममूर्ति रावत , आर कृपाशंकर शर्मा, आर राजेंद्र सिंह व आर कुंदन सिंह की मुख्य भूमिका रही।