ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल प्रदाय करने के दिए निर्देश
सीहोर,25 सितम्बर,2024
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री पी नरहरी ने सीहोर तहसील के ग्राम पचामा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित नलजल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम के सरपंच एवं ग्रामवासियों से पेयजल प्रदाय के बारे में चर्चा की। चर्चा में ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में नलों के माध्यम से पेयजल प्रदाय हो रहा है। सचिव श्री नरहरी ने गांव में विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाए, जिससे वर्षा काल में होने वाली पानी से संबंधित बीमारियों से बचाव किया जा सके। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव को जिले में चल रही नलजल योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर के हिरोडि़या, अधीक्षण यंत्री श्री एम सी अहिरवार , जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार, कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप सक्सेना, जल निगम महाप्रबंधक श्री प्रवीण सक्सेना सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।