इंदौर में अभी जहां एक युवती द्वारा अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया, जिसे मीडिया ने खूब बढ़-चढ़कर ”हवा” दी… वहीं दूसरी ओर एक ”रंगीन मिजाज” पुलिस अधिकारी का कारनामा भी सोशल मीडिया पर खूब उजागर हुआ… हालांकि यह शोध का विषय है कि इस खबर पर कुछेक को छोड़कर बाकी ”मीडिया क्यों मौन” रहा..? दरअसल, इंदौर के एक ”एसीपी की आशिकी” अभिभाषक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई… उक्त एसीपी के पास सुखलिया क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने पति से चल रहे झगड़ों का दुःखड़ा लेकर पहुंची थी… लेकिन ”एसीपी साब का मन डोल गया” और उन्होंने महिला का मोबाइल नम्बर लेकर उससे व्हाट्सएप चैटिंग शुरू कर दी… कुछ दिनों बाद पति को ”एसीपी महोदय की रासलीला” का पता चलता है… इस बीच पति को ”सलाखों के पीछे” पहुंचाने की भी धमकी मिली… इन सबके बाद पति ने कमीश्नर, डीसीपी, गृह मंत्रालय से लेकर अन्य पुलिसिया महकमे को ”एसीपी की करतूत” से अवगत कराया…
मजे की बात यह है कि इस मामले को महीनों-सालों बीते, लेकिन शायद इसे ही ”पुलिसिया पकड़” कहेंगे कि अब तक एसीपी महोदय का कोई ”बाल भी बांका” न कर सका… यहां सवाल यह भी बलवती होता है कि ”क्या हमाम में कुछ बड़े भी..??!!?” इधऱ, कहने वाले कहते हैं कि उक्त पुलिसिया अधिकारी को ”बड़े नेताजी का वरदहस्त” प्राप्त हो सकता है… इधर, महिला के पति ने उनके वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे के माध्यम से ”एसीपी की रंगीली चैट” मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंचाई… इधर, यह मामला जब मीडिया-सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर के थानों, आला पुलिस अधिकारियों व अन्य आमजन तक पहुंचा तो ”एसीपी महोदय” को लेकर तरह-तरह की बातें भी ”दबी जुबान” से कही जाने लगी है… इसी तरह की एक ”कानाफुसी” निकलकर सामने आ रही है… कहने वाले कहते हैं कि जब ”एसीपी महोदय” ”दो नम्बर” के एक थाने में ”थाना प्रभारी” थे तब भी उनकी ”रंगीनीयत के किस्से” जोरों पर थे… बताते हैं कि उक्त थाने में जब भी कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर थाना प्रभारी से मिलने पहुंचता तो उसे सीधे ”टीआई साहब के दर्शन” बमुश्किल होते थे..!
काफी देर बाद जब फरियादी किसी जवान से पूछता कि ”टीआई साहब के केबिन का गेट” खुलने में इतनी देर क्यों हो रही है..? तो जवान भी चटकारे लेते हुए कहता – ”अभी साब ”हुस्न की पूजा” करने में व्यस्त हैं..!? आदि…” कहने वाले कहते हैं कि अगर सही ढंग से इस पुलिसिया ”जीव” का ”राज” खंगाला जाए तो कई और भी बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं… खैर! ”रंगीन मिजाज… हुस्न के पुजारी…” उक्त एसीपी के इन ”रंगीन किस्से-कहानियों” की तो पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन जो चैटिंग सामने आईं, उससे यह जरूर पता चलता है कि ”ठंडी बीयर” का शौक पालने वाले उक्त अधिकारी के कई अरमान अभी ”ठंडे” पड़ गए… और ”महिलाओं के साथ बारिश में भीगने की तमन्ना रखने वाले” उक्त अधिकारी पर जमकर ”छिछालेदारी की झमाझम” हो रही है… अब देखना होगा कि कब ”मोहन का सुदर्शन” ”एक्टिव” होगा और कब ”कार्रवाई का बादल” फटेगा..?