दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय बङौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी महोदय बसई एवं उनकी टीम के द्वारा चार जुआरियो से 9200 रूपये एवं एक ताश की गड्डी जप्त की गयी।
दिनांक 28.09.24 को मुखबिर सूचना पर से उर्दना-मादौन रोड के किनारे हरिजन बस्ती मौजा उर्दना पर दबिश दी गयी एवं आरोपीगण 1. आकाश यादव पुत्र भगवत यादव उम्र 22 साल निवासी काली पहाडी थाना ओरछा जिला निवाडी (म.प्र.) 02. शिवम यादव पुत्र माधव सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी मादौन कला थाना पिछोर जिला शिवपुरी 03. गोलू पुत्र बालकिशन नामदेव उम्र 26 साल निवासी बसई 04. सचिन पुत्र गिरन सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी काली पहाडी बी थाना ओरछा जिला निवाडी के ताश पत्तो से रूपये का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते हुये मिले।
जिनके कब्जे से नगद 9200 रूपये एवं 52 पत्तो की ताश की गड्डी जप्त की गयी, सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसई उनि सच्चिदानंद शर्मा, प्र आर 204 नीरज शर्मा, प्र.आर.83 सुरेंद्र शर्मा, आर 45 गौरव ग्वाला, आर. 461 हेमराज शिवहरे, आर. 401 लक्ष्मीनारायण मिश्रा, आर.985 प्रवेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।