सरकार ने तीन मेडिकल कॉलेज को पैसा दिया, भिंड के मेडिकल कॉलेज के लिए क्यों नहीं -: रघु ठाकुर
रघु ठाकुर ने प्रेस वार्ता के माध्यम से भिंड जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों एवं टूटे हुए मकान मालिकों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा देने की, सरकार से की मांग।
भिण्ड। 30/10/2024 लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के द्वारा भिण्ड शहर में पहली बार राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और यह शिविर एक अक्टूबर से 2 दिन तक 2 अक्टूबर तक चलेगा शिविर का समापन गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को किया जाएगा। शिविर में देश एवं दुनिया के गंभीर विषयों पर सात राज्यों के समाजवादी विचारधारा के बुद्धिजीवी एक साथ बैठकर चर्चा करेंगे। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय चिंतन शिविर की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं इसी को लेकर 30 सितंबर को देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर जी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भिंड शहर में पहली बार लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का 2 दिन का राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित हो रहा है जिसकी शुरुआत 10:00 बजे 1 अक्टूबर को सुबह भिंड शहर के सिटी पैलेस गार्डन में ग्वालियर रोड पर होगी।
1 अक्टूबर को चार सत्र होंगे। पहला सत्र उद्घाटन सत्र इसके अलावा तीन सत्र और होंगे, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर तीन सत्र किए जाएंगे। 2:00 बजे शिविर का समापन होगा। उन्होंने पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी लोग शिविर के सहभागी बने। ताकि जान सकें कि हम किस प्रकार विचार के लिए काम कर रहे हैं। आप लोग भी इस शिविर में हिस्सेदारी करें। इस शिविर में सात राज्यों के समाजवादी विचारधारा के बुद्धिजीवी लोग पहुंच रहे हैं जिनमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि हैं। यह एक गंभीर चिंतन शिविर होगा जिसमें देश की वर्तमान समस्याएं, दुनिया की वर्तमान समस्याएं उन समस्याओं का हल क्या हो सकता है, उनके रास्ते क्या हैं उनकी क्या नीतियां हैं, विदेश नीति क्या है, विदेश नीति कैसी होनी चाहिए, जो बड़े राष्ट्रीय उच्च स्तर के सवाल हैं उन पर चर्चा गहन चर्चा होगी। हम सब आपको भी इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में आमंत्रित करते हैं।
इससे पहले प्रेस वार्ता के माध्यम से श्री ठाकुर जी ने कहा कि पिछले दिनों जिले में हुई वर्षा से भिंड जिले की कई तहसीलों गांवों में पानी भर गया। सरकार की ओर से जो मदद होनी चाहिए थी, वह नहीं की गई।, गोहद तहसील की स्थिति इतनी दुखद है कि वहां लगभग 3 किलोमीटर खेतों में पानी भर गया। निर्माणाधीन अस्पताल डूब गया, सरकारी बंगलो, कार्यालयों, लोगों के घरों तक मैं पानी भर गया। नगर एवं गांवों की कई निचली बस्तियों को खाली कराया गया। किसानों के खेतों में खड़ी फसल पानी में डूब गई। किसानों के द्वारा प्रशासन से खेतों में से पानी निकालने के लिए मशीन मांगी ताकि खेतों से पानी निकाला जा सके परंतु किसी भी विभाग ने उन्हें मशीनों को नहीं पहुंचाई और तीन दिन तक किसानों ने अपने पैसे से नहरों को काटकर उनकी सफाई कराई। खेतों से पानी को निकाला। हमने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को पत्र लिखा है हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को भी सूचित किया है और मांग की है कि जिन किसानों के खेत डूबे हैं उन किसानों को कम से कम एक-एक लाख रुपए का फौरी मुआवजा तत्काल दिया जाए और पानी की निकासी पर जो पैसा उनका लगा है वह पैसा भी उनको सरकार द्वारा वापस किया जाए। इसी प्रकार से यहां लगभग 4000 घर आम आदमी के टूटे हैं। जिनके घर टूटे हैं उनके पास रहने के लिए जगह नहीं है। हमने सरकार से जिनके मकान टूटे हैं उनको भी कम से कम एक-एक लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की है और फिलहाल उनके खाने रहने की व्यवस्था हो जाए इसके लिए 10-10 हजार रुपए की मदद फौरी तौर पर तत्काल उनको करे यह मांग भी की है।
उन्होंने पूर्व से घोषित भिंड- महोबा रेलवे लाइन को लेकर कहां कि भिंड में काफी क्षमताएं हैं परंतु भिंड के लिए जो कनेक्टिविटी होनी चाहिए उस पर सरकार ने काम नहीं किया। हम लोगों ने काफी संघर्ष के बाद एक रेल लाइन यहां के लिए मंजूर कराई थी और हमें याद है कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जब यहां आए थे तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया था कि भिंड से होते हुए लहार के पास से बांदा होते हुए रेल लाइन डाली जाएगी। भारत सरकार ने उस रेल लाइन के लिए एक पैसा भी नहीं दिया जबकि कई ऐसे इलाकों पर पैसा खर्च किया जा रहा है, बुलेट ट्रेन के नाम पर तो आप 10 हजार करोड रुपए खर्च कर रहे हैं परंतु 400 किलोमीटर की लंबी रेल लाइन जो इस इलाके से डाली जानी थी जहां पिछड़ा व गरीब इलाका है उसके लिए अपने एक पैसा तक नहीं दिया। भारत सरकार और प्रधानमंत्री से हमारी यह अपील है कि आप भिंड महोबा रेल लाइन के काम को भी भी शुरू करें ।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की बैठक में हमने तय किया है कि रेल लाइन की मांग पूरी नहीं हुई तो हम भिंड रेलवे एवं दिल्ली में धरना देंगे।
श्री ठाकुर ने भिंड में मेडिकल कॉलेज को लेकर कहा कि पिछले दिनों भिंड बंद किया गया था उसमें सभी का समर्थन मिला उसका परिणाम यह हुआ कि मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि भिंड में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। अभी जो पैसा भारत सरकार से आया है उस पैसे से तीन मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं उनमें भिंड का नाम नहीं है। यहां के जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायकों से मैं कहना चाहूंगा कि आपकी नुमाइंदगी का मतलब क्या है। उन्होंने विधायकों व सांसदों से कहा कि आप लोग अपने अन्य कार्यों के साथ-साथ यह मांग भी करें कि हमारे यहां मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं खुल रहा इसमें क्या कोई परेशानी है। सतना व जबलपुर में मेडिकल कॉलेज हैं कटनी में शुरुआत हो रही है तो भिंड का क्यों नहीं शुरू कर रहे, भिंड में भी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करनी चाहिए जब कि पैसा भारत सरकार दे रही है।
तीसरे विश्व युद्ध को लेकर श्री ठाकुर ने कहा कि दुनिया जहां जा रही है भारत का दायित्व है क्योंकि भारत में वह महान लोग पैदा हुए हैं जिन्होंने दुनिया को रास्ता बताया है। बुद्ध भारत में पैदा हुए, गांधी भारत में पैदा हुए, लोहिया भारत में पैदा हुए, आज इजराइल और हमास की जो लड़ाई है वह फैल रही है अब हिजबुल्ला और लेबनान, ईरान तक पहुंच गई है। जो रूस और यूक्रेन का टकराव है यह भी फैल रहा है। अब यूरोप और अमेरिका भी इसमें शामिल हो रहे है यह जो गंभीर स्थितियों हैं इसके बारे में सारी दुनिया को चिंता है। ऐसा लग रहा है कि हम लोग एक नए विश्व युद्ध की ओर जा रहे हैं। शायद यह द्वितीय विश्व युद्ध से भी बड़ा युद्ध होगा। हम चाहते हैं कि इस पर कोई हल सोचा जाए। गांधी एवं लोहिया ने इसके लिए सुझाव दिया है। हम इस पर राष्ट्रीय चिंतन शिविर में चर्चा करने वाले हैं कि दुनिया की एक निर्वाचित विश्व सांसद बने जिसमें सारे दुनिया के मौलिक मताधिकार वाले लोग हैं उनके द्वारा यह विश्व ससद का गठन हो। वह विश्व संसद ही इस समस्या का हल कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र संघ विफल हो चुका है, जो सिक्योरिटी काउंसिल है वह पक्षपात पूर्ण है इससे कोई हल निकलने वाला नहीं है। अब एक नई अंतरराष्ट्रीय संस्था की आवश्यकता है।
स वार्ता में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव एवं इस चिंतन शिविर के प्रभारी श्री अरुण प्रताप सिंह प्रदेश प्रवक्ता श्री असगर खान श्री विकास कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
प्रेषक
असगर खान
प्रदेश प्रवक्ता
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश