भिंड- 2 दिन के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में देश व दुनिया के गंभीर विषयों पर कई राज्यों के समाजवादी भिंड शहर में मंथन कर रहे हैं ।
कबीर मिशन समाचार भिंड
भिण्ड। 01/10/2024/ हाई कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकारों को एससी एसटी में क्रिमी लेयर लागू करने की सलाह देते हुए देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय रघु ठाकुर ने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि क्रीमी लेयर हर स्तर पर लागू होना चाहिए एससी एसटी में भी और ओबीसी में भी उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री पासवान 30 वर्ष सांसद रहे तथा केंद्र की हर सरकार में मंत्री रहे, होना तो यह चाहिए था कि इन बड़े लोगों को पहले कहना चाहिए था कि हम बहुत साल सत्ता में रह लिए अब दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी जो ऐसे नेता सत्ता में जड़े जमा बैठे हैं ऐसे नेताओं से नहीं डरती ना ही इसकी परवाह करती है। श्री ठाकुर भिंड शहर के सिटी पैलेस गार्डन में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कई राज्यों से पहुंचे समाजवादियों को संबोधित कर रहे थे।
कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी एक परिवार है जो लोकतंत्र के लिए है यहां परिवार बाद नहीं है सार्थक कुर्बानवाद है उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया घराने पर तंज करते हुए कहा कि ग्वालियर में आज भी श्रीमंत चल रहा है श्रीमंत जीवाजी राव, श्रीमंत माधवराव, श्रीमंत ज्योतिरादित्य और अब तो श्रीमंत आर्यमान भी आ गए हैं उन्होंने आगे कहा कि आज गांधी को कौन जिंदा रख रहा है गांधी सत्ता से जिंदा नहीं बल्कि सिविल नाफरमानी से जिंदा है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में विधायकों के लिए 157 करोड रुपए खर्च कर के सरकार उनके लिए नए भवन बना रही है यह विलासिता और फ्यूल खर्ची है। भिंड जिले में 400 लोगों के मकान बारिश में गिर गए सैकड़ो एकड़ खड़ी फैसलें बर्बाद हो गई कई सैकड़ा परिवार पेड़ों के नीचे रहने को मजबूर हैं अन्य जिलों में भी यही हालात हैं किसानों ने प्रशासन से खेतों से पानी निकालने के लिए मशीन मांगी उनको नहीं दी गई, किसान अपने स्वयं के व्यय पर अपने खेतों से पानी निकल रहे हैं।
राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन ध्वजारोहण से हुआ इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल बघेल जी ने झंडा गीत “लहू का रंग एक है अमीर क्या गरीब क्या” साथियों के साथ मिलकर गाया। आज के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शंभू दयाल बघेल ने की इस सत्र में श्री ठाकुर ने बोलते हुए कहा कि पैसे के बगैर भी राजनीतिक संभव है परंतु सवाल है कि पैसा किसका है समाज का है या पूंजीवाद का है। उन्होंने गाय माता पर बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी गाय के नाम पर पैसा खाता है गौशालाओं के नाम पर भ्रष्टाचार व चोरी व बेईमानी का धंधा करता है वह गाय को माता कैसे मान सकता है। दूसरे सत्र की अध्यक्षता श्रीमती मंजू सिंह भिलाई छत्तीसगढ के द्वारा की गई इस सत्र में दिल्ली से पहुंचे पार्टी के उपाध्यक्ष मुकेश चंद्रा, संता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जैन, दिल्ली से पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल, शिविर के प्रभारी अनूप सिंह छिंदवाड़ा, रमेश आर्य इंदौर, बिलासपुर से पहुंचे भाई जावेद उस्मानी, हरपाल सिंह (ललितपुर) उत्तर प्रदेश, श्याम मनोहर सिंह छत्तीसगढ़, शिव नेताम छत्तीसगढ़ आदि लोगों ने अपने-अपने उद्बोधन एवं विचार दिए।
कार्यक्रम में तीसरे सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा जी ने की पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री जयंत तोमर जी ने सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि समाचार लिखते समय यह जरूरी है कि जितना समाचार हमने सुना है या समझा है उतना ही लिखे समाचार या किसी भी विषय पर लिखते समय यदि उसके साथ फोटो भी साथ में दे तो लोगों की उसमें रुचि तथा संख्या भी बढ़ जाती है ज्यादा रुचि लेकर विषय सामग्री में पढ़ते हैं उन्होंने प्रिंट मीडिया, टीवी चैनल, सोशल मीडिया आदि के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दिल्ली से पहुंचे पत्रकार अजय तिवारी ने बोलते हुए कहा कि रघु ठाकुर जी से मेरी मुलाकात करीब 30 वर्ष पहले ग्वालियर में हुई थी उन्होंने कहा कि रघु भाई ने जितना समय भिंड, चंबल ग्वालियर- संभाग के लिए दिया है जितनी यहां की समस्याओं को उठाया है मैं समझ सकता हूं कि इस क्षेत्र से चुने जाने वाले विधायकों, मंत्रियों या सांसदों में से अभी तक किसी ने नहीं उठाया और नाही उतना समय दिया, रघु भाई के जो विचार 1990 में थे उनसे आज तक जरा भी नहीं हटे, आज भी उन विचारों पर डटे हुए हैं यह जो चिंतन शिविर है इस शिवर की बड़ी उपयोगिता है
इस शिविर में अलग-अलग प्रदेशों से वे सभी साथी या भाग लेने वाले सभी से बड़ी नजदीकियों से जुड़ रहे है रघु भाई जो कहते हैं वह संपूर्ण प्रमाणिकता से कहते हैं। इस सत्र में मंच पर श्री सालिगराम पाल, श्री श्याम सुंदर यादव, शिव नेताम, पत्रकार अजय तिवारी, श्री दया शंकर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। चौथे सत्र की अध्यक्षता दिल्ली से पहुंचे पार्टी के साथी इमाम खान ने की इस सत्र में पार्टी संगठन विस्तार तथा कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें शिवराज सिंह सागर, संजीव राणा मुरैना, छत्तीसगढ़ से चंद्रशेखर रेड्डी, दयाशंकर शर्मा कानपुर उत्तर प्रदेश, गुलाब ठाकुर पटना, धीरेन्द्र पासवान बिहार, भारत सराठे गंजबासौदा छत्तीसगढ़ से पहुंचे साथी सतीश चंद्र शिखर, दिल्ली से पहुंचे साथी राजेन्द्र राजन आदि ने संबोधित किया। सत्र के उपरांत प्रश्नों उत्तर कल का आयोजन हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर व जवाब माननीय रघु ठाकुर एवं बक्ताओं ने दिए।