जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला में सहकारी गन्ना विकास समिति खेतान में कुल नामांकन 180, निर्विरोध 152 मतदान 28 पर। सहकारी गन्ना विकास समिति रामकोला पंजाब में 250 में 249 पर्चे भरे गए 176 डेलिगेट निर्विरोध 73 पर होगा चुनाव सहकारी गन्ना विकास में लक्ष्मीगंज में 78 में 58 डेलिगेट निर्विरोध ,20 पर होगा चुनाव। रामकोला,कुशीनगर।डेलीगेट के पर्चा दाखिले और वापसी के साथ सहकारी गन्ना विकास समितियों के संगठनात्मक चुनाव का बिगुल बज गया।
गन्ने के पैदावार और विकास में पूरे प्रदेश में एक स्थान रखने वाले विकास खंड रामकोला अंतर्गत तीन गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष चुनने के प्रथम कड़ी डेलीगेट का चुनाव का सुरु हो गया है। बताते चले की गन्ना विकास की सहकारी समितियों का निर्वाचन 2024 की पहली कड़ी के रूप में डेलीगेट का चुनाव हो रहा है। जिसके अनुसार पर्चा दाखिला 26 सितम्बर 24 को हुआ था पर्चा जॉच और वापसी के बाद सहकारी गन्ना विकास समिति रामकोला खेतान में 180 पर्चा भरा गाय था।पर्चा वापसी के बाद 152 उम्मीदवार निर्विरोध हुए और शेष 28 पर 3 अक्तूबर 24 को मतदान होगा।
सहकारी गन्ना विकास समिति रामकोला पंजाब में कुल 250 सीटो के लिए 249 नामांकन दाखिल हुए थे,पर्चा वापसी के बाद 176 डेलीगेट निर्विरोध हुए शेष 73 पर मतदान होंगे। सहकारी गन्ना विकास समिति लक्ष्मीगंज में कुल 78 सीटो पर नामांकन दाखिल हुआ था लेकिन वापसी के बाद 58 निर्विरोध चुना जाना तय है शेष 20 पर 3 अक्तूबर को मतदान होना है। इस अवसर पर समिति के स्टाफ लोग सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन यादव, लेखाकार राणा प्रताप गोविन्द राव सहायक लिपिक देववंश पांडेय लिपिक, विनोद श्रीवास्तव, विश्वजीत गोविन्द राव आदि लोग उपस्थित रहे।