कबीर मिशन समाचार पत्र, सारंगपुर- बोड़ा थाना क्षेत्र के हुलखेड़ी निवासी दसवीं की छात्रा को 5 लोगों ने जबरन जहर पिला दिया। इलाज के दौरान बीते 2 सितंबर को छात्रा की शाजापुर अस्पताल में मौत हो गई। पचोर में मरणासन्न अवस्था में वीडियो बयान में छात्रा ने 5 लोगों के नाम बताए। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस मर्ग से आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं मृतका के पिता ने बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत पर 15 लाख रुपए लेकर आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से भी की है।शुक्रवार को मीडिया के सामने आए मृतिका के पिता ने घटना की पुरी कहानी सुनाई। पीड़ित के पिता ने बताया कि वो बोड़ा थाना क्षेत्र के हुलखेड़ी गांव निवासी है। उसका नाम शिवनारायण सिसोदिया है। पत्नी का नाम ममता बाई है। उनके दो बेटे और दो बेटी थी। बड़ा सुमित (18), बेटी सुष्मिता (16), छोटा बेटा बबलू (14) और सबसे छोटी मेघा है। मृतका के पिता शिवनारायण ने बताया की बीते साल का एक नाबालिग से संबंधित एक केस नरसिंहगढ़ कोर्ट में चल रहा है। राजीनामा नहीं करने पर अभिषेक, भूरालाल, कैलाश, रामभरोसे और देवीलाल ने 2 सितंबर को नाबालिग बेटी सुष्मिता को पकड़कर जहर खिला दिया।
घटना के 20 दिन बाद मृतिका नाबालिग के माता-पिता राजगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है। एसपी से शिकायत के बाद हरकत में आई बोड़ा पुलिस ने पचोर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से मरणासन्न कथन के वीडियो और CCTV फुटेज लिए हैं। वीडियो और लिखित कथन में 5 लोगों पर जहर देने का आरोप मृतका ने लगाया है।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
मामले SDOP उपेंद्रसिंह भाटी ने बताया की मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।