कबीर मिशन समाचार पत्र – नवरात्र के पहले दिन उज्जैन में प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर परिसर में दोपहर करीब पौने बारह बजे नीम का पेड़ गिर गया। जिस समय यह घटना हुई, परिसर में पेड़ के नीचे यज्ञ और हवन चल रहा था। एक श्रद्धालु के सिर में चोट लगने की खबर है। मंदिर प्रशासन ने अभी किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है। जिस समय पेड़ गिरा, उस समय परिसर में बनी यज्ञशाला में हवन चल रहा था। पेड़ गिरने से घाट के किनारे लगी स्टील की एक रैलिंग टूटकर शिप्रा में गिर गई और बिजली का पोल टूट गया। घटना की पुष्टि एसडीएम और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एलएन गर्ग ने की है। घटना के दौरान यज्ञ करा रहे पंडित और घायल श्रद्धालु तुरंत मंदिर से चले गए
शिखर अधूरा यज्ञशाला नहीं…
मंगलनाथ मंदिर के शिखर का काम भी अभी अधूरा पड़ा है। इस कार्य के दौरान भी टीन गिरने की घटना हो चुकी है। शिखर का काम पूरा नहीं हो पाने से वह भी अधूरा है। सिंहस्थ के लिए प्रशासन योजना बना रहा है। लेकिन परिसर में यज्ञशाला नहीं होने के कारण पुराने प्रशासक कक्ष के सामने खिले में यज्ञ और भात पूजन कराए जाते हैं।