कबीर मिशन समाचार पत्र- पचोर में बस स्टेंड के समीप थाने से महज 100 मीटर दूर टेलरिंग का कार्य करने वाले युवक ने अपनी ही दुकान में फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है। आधी शटर खुली देखकर सिलाई के कपड़े लेने आए ग्राहक ने शटर उठाया तो देखा कि टेलर फंदे से लटका है जिसे देखकर पड़ोसियों को बुलाया। साथ ही थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मृतक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
मामला शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे थाने से 100 कदम दूर फर्स्ट फ्लोर बनी दुकानों में टेलरिंग का कार्य करने वाला शिवनारायण पिता लख्मीचंद धाकड़ (45) फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक सुबह 10 बजे घर से दुकान जाने का कहकर निकला था। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है।
पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में युवक में थाना प्रभारी के नाम आवेदन की शैली में लिखा है कि “श्रीमान टीआई साहब मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे परिवार को या किसी को और को परेशान नहीं किया जाए। मेरी मौत का जिम्मेदार में खुद हूं।”
पुलिस ने बताया मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक तीन बच्चों का पिता था। दो बेटियों के बाद उसका एक बेटा है। वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार युवक कहीं प्रेम प्रसंग में पड़ गया था। जिसे उजागर होने के बाद से परेशान था। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मर्ग कायम किया है सुसाइड नोट में खुद को ही जिम्मेदार बताया है। मामले को जांच में लिया है।