कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर- शाजापुर में लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज (शुक्रवार) से शहर वासियों को आवारा कुत्तों के काटने की दहशत से राहत मिलना शुरू हो जाएगी। दरअसल, स्टेडियम में गुरुवार को डॉग हाउस की शुरुआत के बाद शुक्रवार से शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों का बधियाकरण का काम शुरू हो गया। पहले दिन नो कुत्तों को पकड़कर टीम द्वारा लाया गया।
नगरपालिका ने आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकरण का काम जबलपुर की मां बगलामुखी सेवा समिति को सौंपा है। समिति शहर के अलग-अलग इलाकों से कुत्तों को सावधानी पूर्वक पकड़ रही है और उन्हें यहां डॉग हाउस लाने के बाद एक दिन कुत्तों को भूखा रखा जाएगा। अगले दिन कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इसके बाद तीन से चार दिन तक कुत्तों को निगरानी में रखा जाएगा और दवा सहित भरपूर खुराक दी जाएगी। फिर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाकर कुत्तों को उसी जगह छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें पकड़ा था। प्रतिदिन पांच से दस कुत्तों को पकड़कर यहां लाया जाएगा।