दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को जिला जेल दतिया में मध निषेध सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग एवं समर्पण नशा मुक्ति केंद्र दतिया के सहयोग से जेल में परिरुध बंदियों के लिए नशा मुक्ति हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। अपर कलेक्टर श्री कमलेश भार्गव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
सामाजिक न्याय विभाग एवं समर्पण नशा मुक्ति केंद्र से आए वक्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अर्चना बौद्ध द्वारा स्वनिर्मित लोकगीत प्रस्तुत कर समस्त बुराइयों का मार्मिक व्यथा प्रस्तुत कर बंदियों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए। श्री कमलेश भार्गव जी द्वारा बताया गया। कि नशा समस्त बुराइयों की मां है। जो व्यक्ति नशा करता है उसका आचरण लगातार पतनशील रहता है।
इसलिए नशे से दूर रहकर समाज को एवं राष्ट्र को सुदृण करने का कार्य हम सभी को मिलकर करना है। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त बंदी एवं स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री विनोद मिश्रा जी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय सदस्यों का आभार श्री ओमप्रकाश पांडे जेल अधीक्षक जिला जेल दतिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जेल उपअधीक्षक श्री ओ पी पांडे, योग शिक्षक श्री संजय कटरोलिया, श्री शैलेंद्र खरे, श्री राधाबल्लभ मिश्रा श्री संजय भार्गव संचालक समर्पण नशा मुक्ति केंद्र दतिया श्री उमाकांत लोहिया जेल शिक्षक श्री देवेंद्र पटसारिया आदि उपस्थित रहे।