इस अपराध में पूर्व में 06 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दतिया से विकास कर की रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में गंभीर प्रकृति संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा 30.09.24 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.06.24 को फरियादी रिपोर्ट पर से देहाती नालसी लेख कर असल अपराध क्रमांक 250/24 धारा 397,302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाही- अपराध क्रमांक 250/24 धारा 302,397, इजाफा धारा- 120बी ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध गंभीर प्रकृति होने से थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर प्रकऱणों में आये साक्ष्यो के आधार पर जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि घनश्यामदास अग्रवाल हत्याकांड का फरार आरोपी रवि अहिरवार अपने गांव महुआ डेरा मे अपने घर पर आया है
मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराकर आरोपी के घर ग्राम महुआ डेरा पहुंच कर दबिस दी तो आरोपी को घऱ पर उपस्थित मिला नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि उर्फ रवीन्द्र अहिरवार पुत्र मातादीन उर्फ गद्दार अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम महुआ डेरा दतिया का होना बताया आरोपी रवि अहिरवार से घटना के संबध में पूछताछ की गई। तो जुर्म करना स्वीकार किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।इस अपराध में पूर्व में 06 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है, सराहनीय भूमिका निरीक्षक उपेन्द्र दुबे थाना प्रभारी इंदरगढ, उप निरीक्षक मुरारी शर्मा सउनि मनीष अतरौलिया, आर. 215 भूपेन्द्र सिंह राणा ,आर. 412 लक्ष्मेन्द्र सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।