कबीर मिशन न्यूज समाचार पत्र शाजापुर संवाददाता |
शाजापुर शहर के 17 वर्षीय बालक दीपांश के पेट में बड़ी आंत में गठान हो गई। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद जिला चिकित्सालय शाजापुर में सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय शिवहरे द्वारा बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. अजय शिवहरे ने बताया कि बच्चे की बड़ी आंत में सीकम एवं असेंडिंग कोलन में बड़ी गठन थी, जिससे मरीज को बहुत दर्द हो रहा था। ऑपरेशन द्वारा आंतों को काटकर गठान को निकाला गया। इस ऑपरेशन को राइट हेमीकॉलेक्टॉमी कहते हैं। शाजापुर में यह इस प्रकार का पहला ऑपरेशन है। इस प्रकार का ऑपरेशन बड़े मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में ही संभव है। ऑपरेशन के बाद बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते डॉ. शिवहरे।