शाजापुर – शहर में सोमवार शाम करीब 7 बजे तीन अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो घायलों का शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार किया गया। वही एक का प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया।
वही दूसरा सड़क हादसा बेरछा रोड पर हुआ। जहां घायल अवस्था में भेरूलाल निवासी ग्राम रूपापूरा घायल अवस्था में रोड पर पड़ा हुआ था। वहां से गुजर रहे शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले ने घायल युवा को प्राथमिक उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भेजा। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं तीसरा सड़क हादसा दुपाड़ा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सत्य नारायण पाटीदार के चेहरे पर गंभीर चोटे आई। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।