कबीर मिशन समाचार मध्यप्रदेश।
भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
‘
अंधा कानून”… इस पर फिल्म बनी, तो फिल्मों में ”डायलॉगबाजी” भी खूब होती आई… लेकिन अब लेडी ऑफ जस्टिस यानी न्याय की देवी की आँखों से पट्टी हटा दी गई है, जो कि कानून के ”अंधे” होने का संकेत देती थी… अब देवी के हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब नजर आएगी… खबरों के अनुसार, यह मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है।
इस मूर्ति को विशेष रूप से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने ऑर्डर देकर बनवाया है… इस मूर्ति के माध्यम से सीजेआई ने यह संदेश दिया कि अब देश का कानून ”अंधा” नहीं रहा… हालांकि नई मूर्ति के दाएं हाथ में तराजू को बरकरार रखा गया है, जो कि यह समाज में संतुलन का प्रतीक है..!