जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन
समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, मा0 विधायक तमकुही डॉ0असीम कुमार राय तथा सचिव जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने किया।
पूर्व बैठक में हुए निर्णय, दिए गए निर्देशों एवं स्वीकृत कार्यों की अनुपालन आख्या बैठक में प्रस्तुत करने के साथ ही आज की कार्यवाही शुरू की गई।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन व गोकुल मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण किए गए सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम,
विभिन्न पेंशन योजनाएं, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत शहरी मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, ई श्रम पोर्टल, एनआरएलएम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम , मुख्यमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया ,मिड डे मील स्कीम, सर्व शिक्षा अभियान, कन्या जन्मोत्सव अभियान, मानव दिवस सृजन, मनरेगा के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए।
रोजगार, बनाए गए मिनी स्टेडियम, मनरेगा पार्क, अन्नपूर्णा स्टोर, पीएम खनिज कल्याण क्षेत्र के कार्य योजनाओं की प्रगति, समस्याओं के संदर्भ में समीक्षा एवं उसके पूर्व वर्ष और वर्तमान वर्ष की कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी ली गयी।
जनप्रतिनिधियों ने बैठक में संबंधित विभाग अध्यक्षों से विभाग से जुड़ी लाभकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में प्रगति की जानकारी ली, लंबित कार्यों पर जवाब मांगा तथा कार्य पूर्ण करने की लक्ष्य अवधि के बारे में पूछताछ की।
इस क्रम में मा0 अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया कि जितने भी परियोजनाएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित है उनकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर लिया जाए, जो समस्त परिप्रेक्ष्यों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें क्योंकि ग्राम स्तर पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न शिकायतें जैसे पाइप लिकेज, रोड रेस्टोरेशन, पानी सप्लाई न होने की, टंकी संचालित न होने की, हर घर नल जल के तहत कनेक्शन न देने की आती है, इसलिए गठित कमेटी जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करेगी।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को कहा कि ट्रांसफर खराब होने पर बदलने की समय सीमा में अपेक्षित सुधार करें। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित किया जाए। नहरों, ड्रेनों, रजवाहों की सफाई भी ससमय हो जाए। नहरों के किनारे पर हुए अतिक्रमण को भी शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि श्रीअन्न के लिए विशेष कार्यक्रम तथा अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।
आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण भी कराए। डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि मनरेगा के अंतर्गत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए।पीएमजीएसवाय के अंतर्गत बनाए जा रहे सड़कों के शिकायत पर मा0 अध्यक्ष ने विभाग के द्वारा निर्माणधीन या निमार्ण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि आकांक्षात्मक विकासखंड विशुनपुरा के अंतर्गत मिले पुरस्कृत धनराशि 2 करोड़ के विकास एवं सदुपयोग हेतु स्वीकृत परियोजनाओं यथा किचन शेड, बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया की कसया के जिन स्थानों में मुशहर जाति के लोगों को आवास नहीं मिला, उन्हें द्वितीय चरण के अंतर्गत सर्वे कर शासन को सूची भेजे। दिशा की बैठक निश्चित समय अंतराल पर आयोजित की जाए। हॉट कुक्ड योजना के अंतर्गत डीपीओ द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गरम खाना दिया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख के द्वारा शिकायत की गई कुछ ग्राम सभाओं में पात्र गृहस्थियों एवं अंत्योदय कार्डों के नाम काटे जा रहे है तथा कुछ लोगों को नोटिस भी दी जा रही है। जिसपर जिलाधिकारी ने डीसीओ को निर्देशित किया पात्र व्यक्तियों का नाम सूची से न कटें तथा जिन लोगों को नोटिस दिया जा रहा है।
इसकी पुनः जांच अपने स्तर से कर लें। कन्या जन्मोत्सव के दृष्टिगत निर्देशित किया गया की सभी सीएचसी और पीएचसी जहां प्रसव होते है इस कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाए।
अध्यक्ष/मा0 सांसद कुशीनगर ने कहा की वर्तमान समय में चल रही योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु दिशा की बैठक की जाती है। वंचित पात्र जिनको अभी तक इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिला है उन्हें चिन्हित करे तथा योजनाओं से आच्छादित करें ताकि दिशा मीटिंग की बैठक चरितार्थ हो सकें।
सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही सौहार्दपूर्ण तरीके से जिले के लिए बेहतरी का कार्य करें। जिले के विकास होता है तो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी नाम होता है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि आपके द्वारा दिए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत किया जायेगा और जनपद में योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए पूरा जिला प्रशासन पूरी तत्परता और कटिबद्धता के साथ कार्य करेगा अध्यक्ष महोदय के दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा।
सभी उपस्थित गणमान्यों एवं जन प्रतिनिधियों ने सारगर्भित रूप में क्षेत्र की जिन भी समस्याओं को इस पटल पर रखा उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। समस्त अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप समस्त योजनाओं से शत प्रतिशत पात्र लाभार्थीयों को लाभान्वित करें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष बीज विकास निगम उत्तर प्रदेश राजेश्वर सिंह ,मा0विधायक तमकुहीराज डॉक्टर असीम कुमार राय, सह अध्यक्ष देवरिया संसद प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधिगण, अन्य जन प्रतिनिधिगण, प्रमुखगण क्षेत्र पंचायत, नगर निकायों के अध्यक्षगण, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीसी मनरेगा राकेश , जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगणो की उपस्थित रहे।