जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के नगरपालिका परिषद पड़रौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने आज नगर की साफसफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने के उद्देश्य से कूड़ा उठाने वाली 12 नई ट्रिपर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया की पीएम नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुखिया पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रदेश की परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए निकाय स्तर पर तैयारी जरूरी है।
जानकारी के तहत उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के निर्दिष्ट अनुदान मद से 12 नई ट्रिपर कूड़ा गाड़ियों को आमजन को समर्पित करने का मुख्य उद्देश्य है कि सभी गलियों और संकरे मार्गों में भी पालिका की कूड़ा गाड़ियां समय समय से कूड़े को उठाती रहे। हर वार्ड के लिए चिन्हित करते हुए स्थायी कूड़े गाड़ी की जानकारी भी मीडिया के माध्यम से उन्होंने सभी को दी।
इसके अलावा सभी से स्वच्छ पड़रौना स्वस्थ पडरौना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया। इस दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जयसवाल के अलावा सभासद सौरभ सिंह, प्रवीण सिंह मोनू, अनिल जायसवाल, एबादुल्लाह, प्रमोद श्रीवास्तव बबलू खरवार, करीम, मैनुद्दीन, रविन्द्र भोली जायसवाल, विश्वनाथ सिंह, संतोष मद्धेशिया, श्याम साहा, रामाश्रय गौतम के अलावा सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, मनोज सिंह, अनिल मौर्य, बृजेश शर्मा धर्मेंद्र मद्धेशिया संतोष चौहान राजेश जायसवाल मंथन सिंह के अलावा नगरपालिका के अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण लोग मौजूद रहे।